कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए कीर स्टार्मर…
लंदन, 28 अक्टूबर। यूके की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्काई न्यूज के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि स्टार्मर रोजाना कोविड जांच करवाते हैं लेकिन यह पहली बार है जब उनकी जांच में रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
जांच परिणाम के कारण, वह बुधवार दोपहर अपने नए बजट में यूके सरकार को व्यक्तिगत रूप से चुनौती देने का अवसर चूक गए।
स्टार्मर को 10 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा।
स्थानीय मीडिया रिपोटरें के अनुसार, यह पांचवीं बार है जब उन्हें कोविड-19 महामारी की शुरूआत के बाद से सेल्फ आइसोलेट होना पड़ा है। हाल ही में जुलाई में उनके एक बच्चे को भी कोरोना हो गया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…