मैनचेस्टर सिटी का शूटआउट में हार से लीग कप में चार साल की बादशाहत खत्म…

मैनचेस्टर सिटी का शूटआउट में हार से लीग कप में चार साल की बादशाहत खत्म…

मैनचेस्टर, 28 अक्टूबर। मैनचेस्टर सिटी की इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट में पिछले चार साल से चली आ रही बादशाहत बुधवार को यहां वेस्ट हैम से पेनल्टी शूटआउट में मिली हार के साथ समाप्त हो गयी।

वेस्ट हैम ने प्री क्वार्टर फाइनल का यह मैच 5-3 से जीता। दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल करने में असफल रही थी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।

फिल फोडन ने सिटी की तरफ पहली पेनल्टी ली लेकिन उनका शॉट बाहर चला गया। टीम को यह महंगा पड़ा क्योंकि वेस्ट हैम ने अपनी सभी पेनल्टी को गोल में बदला।

सिटी की लीग कप में पांच साल में यह पहली हार है। उसने 2017-18 से हर सत्र में इस टूर्नामेंट में खिताब जीता था।

इस बीच लिवरपूल, टोटैनहैम और लीस्टर सिटी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। चेल्सी और आर्सनल पहले ही अंतिम आठ में पहुंच चुके हैं।

लिवरपूल ने ताकुमी मिनामिनो और डिवोक ओर्गी के दूसरे हॉफ में किये गये गोल की मदद से दूसरी डिवीजन की टीम प्रेस्टन को 2-0 से हराया।

लीस्टर ने ब्राइटन को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से पराजित किया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी।

टोटैनहैम ने लुकास मोरा के गोल से बर्नली को 1-0 से हराया जबकि ब्रेंटफोर्ड ने इवान टोनी के शानदार खेल से स्टोक को 2-1 से पराजित किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…