मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण…
बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये…
लखनऊ 27 अक्टूबर। संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये है। उक्त के अनुक्रम में मा. आबकारी मंत्री श्री राम नरेश अग्निहोत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दशहरा एवं दीपावली त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री को देखते हुए दिनांक 12.10.2021 से 05.11.2021 तक प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन करते हुए दबिश एवं चेकिंग कार्यवाही की जा रही है, जिसमें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर दबिश दिये जाने के साथ-साथ राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों की भी जांच लगातार की जा रही है।
अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है और अनुज्ञापित दुकानों के स्टाक का सत्यापन किये जाने के साथ-साथ बार कोड एवं क्यू0आर0कोड का गहन परीक्षण किया जा रहा है। अभियान के दौरान दिनांक 26-10-2021 तक प्रदेश में 3147 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 78,769 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 2,98,293 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1245 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 18 वाहन जब्त किये गये।
इसी क्रम में श्री सेंथिल पाण्डियन सी. आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान दूसरे सप्ताह में जनपद गोरखपुर में 200 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 800 किलोग्राम लहन तथा एक दर्जन से अधिक भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किये गये। आजमगढ़ में एक देशी शराब की दुकान पर निरीक्षण के दौरान 36 पौव्वे नकली क्यू.आर. कोड युक्त अवैध देशी शराब के कुल 3294 पौव्वे बरामद किये गये तथा दुकान के अनुज्ञापी, विक्रेता तथा 04 अन्य के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसगंत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद बहराइच में 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 900 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 10 अभियोग दर्ज किये गये। इसी प्रकार मुरादाबाद में 115 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 1100 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के उपकरण को मौके पर नष्ट कर 04 मुकदमें दर्ज किये गये। जनपद झांसी में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 370 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 4000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 04 अभियोग पंजीकृत किये गये। शामली में 365 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। जनपद खीरी में दबिश के दौरान 140 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 1700 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया। मथुरा जनपद में देशी शराब मानागढ़ी मोड़ पर जलमिश्रित 119 पौव्वे, 56 खाली शीशियां नगीना रैपर लगी प्लास्टिक की, 56 ढक्कन जिस पर रेडिको खेतान लिमिटेड अंकित है, 37 नकली क्यू.आर.कोड, बरामद करते हुए दुकान पर मौजूद विक्रेता और अनुज्ञापी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम व आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जनपद अलीगढ़ में रोड चेकिंग के दौरान एक वाहन में हरियाणा राज्य की 29 बोतलें विदेशी मदिरा बरामद की गई तथा वाहन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया। जनपद सुल्तानपुर में एक वैगनआर कार से 251 पौव्वे बाम्बे व्हिस्की तथा 45 पौव्वे ब्लू लाइम ब्राण्ड की अवैध शराब बरामद करते हुए आबकारी एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जनपद वाराणसी मे एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गोल्डन ट्रांसपोर्ट एवं बालाजी ट्रांसपोर्ट मे दबिश कार्यवाही करते हुए 33 ड्रमों में 6600 बल्क लीटर अवैध स्प्रिट बरामद की गयी तथा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जनपद खीरी में बरामद अवैध शराब तथा लहन के साथ आबकारी स्टाफ जनपद झांसी में लहन नष्ट करते हुए आबकारी स्टाफजनपद वाराणसी में ड्रमों में पकड़ी गयी अवैध स्प्रिट
आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान की जनपदीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर समीक्षा की जा रही है। बैठक में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा तस्करी की रोकथाम के विरूद्ध और सख्त कार्यवाही किये जाने तथा विभागीय टोल फ्री नम्बर 14405 एवं व्हाटसएप नम्बर 9454466019 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये ताकि अधिक से अधिक लोग अवैध शराब के निर्माण, बिक्री के सम्बन्ध में सूचना दे सके और उस पर त्वरित कार्यवाही किया जा सके।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…