व्यक्ति ने खुद को मारी गोली, मौत…
मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक गांव में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सोंटा गांव में मंगलवार की शाम को हुई। घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल भी बरामद हुई। अभी तक व्यक्ति के ऐसा करने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। मृतक की पहचान कवींद्र के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…