आईईएक्स ने ऊर्जा बचत प्रमाणपत्रों में कारोबार शुरू किया…
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। देश के प्रमुख ऊर्जा व्यापार मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने मंगलवार को कहा कि उसने ऊर्जा बचत प्रमाणपत्रों में कारोबार शुरू किया है।
आईईएक्स ने एक बयान में कहा कि ऊर्जा बचत प्रमाणपत्रों में कारोबार की शुरुआत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की परफॉर्म अचीव एंड ट्रेड (पीएटी) यानी प्रदर्शन, उपलब्धि एवं व्यापार योजना के तहत हुई है।
आईईएक्स पर यह कारोबार सप्ताह में एक बार प्रत्येक मंगलवार को होगा।
पीएटी योजना के कवरेज का विस्तार सीमेंट, लौह एवं इस्पात, उर्वरक, ताप बिजली संयंत्र, रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल्स और रेलवे सहित सबसे अधिक ऊर्जा खपत वाले देश के 13 क्षेत्रों तक किया गया है।
इस योजना के तहत शामिल की गईं बड़ी इकाइयों को ऊर्जा बचत के लिए अनिवार्य लक्ष्य दिए जाते हैं और उनके द्वारा बचाई गई अतिरिक्त ऊर्जा के लिए ऊर्जा बचत प्रमाणपत्र जारी किए जाते हैं, जो व्यापार योग्य प्रपत्र होते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…