केबीसी-13 में खास मेहमान के तौर पर नजर आएंगे कृति सैनन और राजकुमार राव…
मुंबई, 26 अक्टूबर बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री कृति सैनन कौन बनेगा करोड़पति 13 के शानदार शुक्रवार एपिसोड में विशेष अतिथि (स्पेशल गेस्ट) के रूप में नजर आएंगे।
एक सामाजिक उद्देश्य के लिए हॉटसीट पर गेम खेलेंगे और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत करेंगे।
आगामी एपिसोड में अभिनेत्री कृति सैनन अमिताभ बच्चन को प्रपोज करने के लिए घुटनों के बल बैठी नजर आने वाली हैं और इसके बाद बॉलरूम डांस भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा राजकुमार राव शो में शाहरुख खान और सनी देओल जैसे अभिनेताओं की नकल करते हुए नजर आएंगे।
वह होस्ट अमिताभ से उनकी प्रतिष्ठित फिल्म दीवार के कुछ दृश्यों को अभिनय करने का भी अनुरोध करेंगे।
इस दौरान कृति की बहन नूपुर सैनन एक खास मैसेज शेयर करेंगी।
केबीसी-13 का शुक्रवार का विशेष एपिसोड 29 अक्टूबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट