अरब लीग ने सूडान में तख्तापलट को लेकर जताई ‘गहरी चिंता…
काहिरा, 25 अक्टूबर । अरब लीग ने सूडान में सैन्य तख्तापलट को लेकर ‘‘गहरी चिंता’’ जताई है।
इस 22 सदस्यीय समूह के महासचिव अहमद अबुल घीत ने बयान जारी कर सभी दलों से सोमवार को अपील की कि वे अगस्त 2019 के संवैधानिक घोषणा पत्र का ‘‘पूर्णतय: पालन करें’’, जिसमें सूडान के पूर्व तानाशाह राष्ट्रपति उमर अल बशीर को अपदस्थ किए जाने के बाद असैन्य शासन एवं लोकतांत्रिक चुनाव कराए जाने का मार्ग प्रशस्त करने का लक्ष्य रखा गया था।
सूडान की सेना ने देश के अंतरिम प्रधानमंत्री और कैबिनेट के अन्य शीर्ष अधिकारियों को हिरासत में ले लिया है और प्रदर्शनकारी सूडान की राजधानी खार्तूम की सड़कों पर उतर आए हैं।
महासचिव ने कहा, ‘‘ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसे वार्ता से सुलझाया नहीं जा सके।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘ जो निर्णय लिए गए हैं या जो समझौते किए गए हैं, उनका सम्मान करना और सत्ता हस्तांतरण तथा सूडान में स्थिरता को बाधित करने वाले हर कदम से बचना महत्वपूर्ण है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…