*शादी समारोह में 500 लोगों को अनुमति देने की मांग*

*शादी समारोह में 500 लोगों को अनुमति देने की मांग*

*गाज़ियाबाद, 24 अक्टूबर।* उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन ने नवंबर माह से शुरू हो रहे शादी व अन्य समारोह में 500 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति मांगी है। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि कोरोना महामारी से दोनों साल में टेंट व इससे जुड़े अन्य कारोबार पर बुरा असर पड़ा है।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि नवंबर माह से शादी समारोह का सीजन शुरू हो रहा है। इसके लिए अभी से बैंक्वेट, फार्म हाउस, बैंड और कैटरिंग की बुकिंग की जा रही है। लेकिन समारोहों में सिर्फ 100 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति है। उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चावला ने बताया कि कोविड-19 महामारी में टेंट व्यवसाय और इससे जुड़े करीब 26 व्यापार करने वालों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इसलिए इस अगले सीजन से शुरू होने वाले शादी और अन्य समारोहों में 500 मेहमानों के शामिल होने की छूट दी जाए।