यूपीएससी के 252 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

यूपीएससी के 252 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

इटावा • भरथना के एसएवी इंटर कालेज में सम्पन्न हुई यूपीएससी परीक्षा,

• यूपीएससी परीक्षा के लिए भरथना में बनाये गए थे पांच परीक्षा केंद्र,

• परीक्षा केंद्र एसएवी इंटर कालेज भरथना में 384 परीक्षार्थी थे पंजिकृत,

• कड़ी सुरक्षा के चलते कुल 132 यूपीएससी परीक्षा में उपस्थित रहे परीक्षार्थी,

भरथना, इटावा। शासन के मंशानुसार यूपीएससी की सकुशल परीक्षा के लिए
इटावा जनपद के भरथना विकास खण्ड अन्तर्गत नगर क्षेत्र के पांच कलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमे एस ए वी इंटर कालेज,आर्यशामा बालिका इंटर कालेज, इन्टरनेशनल इंटर कालेज, जनसहयोगी इंटर कालेज, होली पॉइंट को यूपीएससी परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। एस ए वी इंटर कालेज के परीक्षा प्रभारी परियोजना अधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी व परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक शैलेन्द्र कुमार ने

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

विधवा के साथ गैंगरेप, पीटा और सोने की चेन भी लूट ली

संयुक्त रूप से बताया कि उनके परीक्षा केन्द्र पर रविवार को प्रथम पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से सम्पन्न होने बाली यूपीएससी की परीक्षा के लिये कुल तीन सौ चौरासी परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते कुल दो सौ बावन परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी। जबकि परीक्षा केन्द्र पर सकुशल परीक्षा के लिए कुल सोलह कक्षो को व्यवस्थित किया गया था हालांकि कुल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुल एक सौ बत्तीस परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा दी।

भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तहसीलदार हरिश्चंद्र ने बीच बीच मे निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

पत्रकार रजत तिमोरी की रिपोर्ट

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

बिग बॉस 15 : डोनल बिष्ट बोलीं- पूर्व घर के सदस्यों ने मुझे नीचे खींच लिया…