महिलाएं भी उतरी शराब के ठेकों के विरोध में
नई दिल्ली। आज रोहताश नगर विधानसभा में 16 नवंबर से खुलने वाली शराब की दुकानों के विरोध में महिलाओं ने मोर्चा संभाला। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से रोहतास नगर विधानसभा में विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में मशाल यात्रा और धरने नई आबकारी नीति के विरोध में हो रहे हैं। आज रोहताश
नगर विधानसभा के सभी बाजारों में महिलाओं ने मार्केट में करवाचौथ के उपलक्ष में खरीदारी करने और मेहंदी लगवाने आने वाली महिलाओं को विशेष रूप से संपर्क किया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
बिग बॉस 15 : डोनल बिष्ट बोलीं- पूर्व घर के सदस्यों ने मुझे नीचे खींच लिया…
इस संपर्क के दौरान महिलाओं को बिंदी के पत्ते और आबकारी नीति के विरोध में पत्रक वितरित किए गए और उनसे संकल्प कराया गया कि
अपने गली मोहल्ले के बाजारों में खुलने वाले शराब की दुकानों का वह विरोध करेंगी। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान रोहतास नगर विधानसभा में निगम पार्षद सुमन लता नागर , रीना माहेश्वरी और मंडोली रोड मार्किट एसोसिएशन की अध्यक्ष बिन्नी वर्मा , रितु , रीना सेठ , रीता चौधरी दीपाली जैन , पूर्णिमा , संगीता चौधरी , मीनाक्षी मुख्य रूप से उपस्थित रही। मार्केट में उपस्थित क्षेत्रीय महिलाओं का भरपूर समर्थन शराब नीति के विरोध में प्राप्त हुआ।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट