ए जे क्रोनिन रचित टू जेंटलमैन ऑफ वेरोना इंग्लिश प्ले की शानदार प्रस्तुति

ए जे क्रोनिन रचित टू जेंटलमैन ऑफ वेरोना इंग्लिश प्ले की शानदार प्रस्तुति

सोनीपत, 23 अक्टूबर। सोनीपत के एक स्कूल के बच्चों द्वारा ए जे क्रोनिन रचित टू जेंटलमैन ऑफ वेरोना इंग्लिश प्ले की शानदार प्रस्तुति की गई। शनिवार को इंग्लिश लिटरेचर डे मनाते हुए लिटिल एंजल्स स्कूल के जूनियर विंग के बच्चों द्वारा ‘टू जेंटलमैन ऑफ वेरोना‘ इंग्लिश प्ले की प्रस्तुति के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या आषा गोयल, उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा के साथ ही कई विद्यालयों के प्रधानाचार्या भी इस

कायर्क्रम में उपस्थित थे। कायर्क्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पष्चात् आए हुए सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।  श्रीमति आषा गोयल ने अपने भाषण के दौरान आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व ‘टू जेंटलमैन ऑफ वेरोना’ के बारे में बताते हुए समाज में संवेदनशिलता के महत्व पर प्रकाश डाला। यह इंग्लिष प्ले दूसरे विष्व युद्ध के दौरान इटली में नष्ट हुई

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

बिग बॉस 15 : डोनल बिष्ट बोलीं- पूर्व घर के सदस्यों ने मुझे नीचे खींच लिया…

इंसानियत व आथिर्क संकट पर आधारित था। यह प्ले दो भाइयों व उनकी बड़ी बहन पर आधारित था। दूसरे विष्व युद्ध के दौरान माता-पिता की मृत्यु के बाद दोनों भाइयों की जीवन से जंग व बहन के प्रति प्रेम को दर्शाता यह नाटक सभी को भाव विभोर कर रहा था। इस नाटक के द्वारा बताया गया कि किसी भी देश पर आई विषम परिस्थितियाँ उस देश के नागरिकों, विषेष रूप से बच्चों पर गंभीर प्रभाव डालती है। इस

कायर्क्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत संगीत व नृत्य की भी, उपस्थित सभी दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। रंग-बिरंगी वेषभूषा में सभी बच्चे दर्शकों का मन मोह रहे थे। रंग मंच की सजावट देखने योग्य थी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस कायर्क्रम को देखकर सभी अभिभावक व दषर्क अत्यंत खुश थे। सभी ने अध्यापकों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की व विद्यालय के सहयोग को सराहा। विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डाॅ. विषाल गर्ग, आषा गोयल, गीता अरोड़ा ने सभी बच्चों को बधाई दी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

एलजेए की लखनऊ इकाई के चुनाव हेतु दूसरे दिन भी भरे गए फार्म…