मुख्यमंत्री आज 77 लाख किसानों को ट्रांसफसर करेंगे 1540 करोड़ रुपये
भोपाल, 23 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शनिवार को) मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में प्रदेश के 44 जिलों के कृषक परिवारों को उनके खातों में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित करेंगे। इस दौरान 77 लाख से अधिक किसानों को 1540 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने बताया कि राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में प्रात: 11:30 बजे आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
बिजली मंत्रालय ने जारी किए नए नियम, अंशधारकों पर वित्तीय दबाव कम करने में मिलेगी मदद…
चौहान प्रतीक स्वरूप कुछ किसानों को सम्मान निधि के चैक वितरण कर किसानों से संवाद भी करेंगे। इस कार्यक्रम में आदर्श आचरण संहिता वाले जिलों को शामिल नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना का कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा। संबंधित जिलों के किसान, जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी वर्चुअली शामिल होंगे। योजना में 77 लाख किसानों को 1540 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से खातों में अंतरित किए जाएंगे। राज्य शासन द्वारा दी जा रही यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 की है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
कोविड-19 : देश में टीकों की खुराक 100 करोड़ के पार पहुंचने पर इंदौर में थिरके स्वास्थ्य कर्मी