कोसी बेसिन विकास परियोजना के तहत योजना का निरीक्षण
पुर्णियां, 23 अक्टूबर। बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के मालोपाड़ा पंचायत अंतर्गत मालोपाड़ा गांव में मालोपाड़ा गांव निवासी मो नुर बाबु के निर्मित मत्स्य बीज पालन तालाब एवं बत्तख पालन सह मुर्गी पालन का स्थल निरीक्षण पूर्णिया परिक्षेत्र के उप मत्स्य निर्देशक आभास चंद्र मंडल और जिला मत्स्य पदाधिकारी पूर्णियां लाल बहादुर साफी एवं परियोजना के मुख्यालय पटना से राज्य परियोजना
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
बिजली मंत्रालय ने जारी किए नए नियम, अंशधारकों पर वित्तीय दबाव कम करने में मिलेगी मदद…
प्रबंधक धनंजय कुमार यादव एवं तकनीकी सलाहकार मत्स्य संजय कुमार प्रियदर्शी, जल जीविका प्रखंड परियोजना सहायक अरुण कुमार एवं शिव चंद्र वर्मा ने किया। इस दौरान मत्स्य तकनीकी के बारे में राज्य द्वारा संचालित योजनाओं एवं विश्व बैंक के योजनाओं के के बारे में बताया गया।इस अवसर पर प्रखंड सहयोग समिति के मंत्री उपस्थित थे।वहीं इस मौके पर एहतशाम आलम, मुनाजिर ,अजय कुमार आदि उपस्थित थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
प्रभास ने अपनी फिल्म राधे श्याम के किरदार के बारे में बताया…