मोडिफाइड साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न के खिलाफ अभियान, 25 वाहनों का चालान…
नोएडा। परिवहन विभाग ने शासन के निर्देश पर मोडिफाइड साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न का अनाधिकृत रूप से प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इस अभियान के तहत परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा 25 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा मैकेनिकों व वर्कशॉप के संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए।
एआरटीओ (प्रवर्तन) प्रशांत तिवारी ने बताया कि दोपहिया वाहनों में अनाधिकृत रूप से कुछ वाहन चालकों ने मोडिफाइड साइलेंसर लगाए हुए हैं। इनसे ध्वनि प्रदूषण होता है और तेज आवाज की वजह से दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। उन्होंने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों तथा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले 25 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। एआरटीओ ने बताया कि अनाधिकृत तरीके से मोडिफाइड साइलेंसर फिट करने वाले मैकेनिक व वर्कशॉप के संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी परिवहन विभाग का यह अभियान जारी रहेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…