अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 12 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 55,043 हुई
ईटानगर, 21 अक्टूबर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,043 हो गई। इस पूर्वोत्तर राज्य में बीते 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 280 बनी हुई
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
दो दिन में 24 लोगों की मौत; रेलवे स्टेशन वाली रेल लाइन बही, पुल टूटा
है। अरुणाचल प्रदेश में अब 138 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 54,625 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि स्वस्थ होने की दर 99.24 फीसदी है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक कुल 12.71 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
सरावल में माता के मंदिर पर शोभायात्रा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न…