पुलिस स्मृति दिवस पर प्रणाम किया नायडू ने
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को पुलिस कर्मियों को प्रणाम करते हुए कहा कि राष्ट्र उनका और उनके परिजनों का ऋणी है। श्री नायडू ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जारी एक संदेश में कहा कि अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान पुलिसकर्मी अपने प्राणों का बलिदान भी कर देते हैं। राष्ट्रउनको प्रणाम करता है। उन्होंने कहा , “आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर, पुलिस कर्मियों के साहस, निष्ठा और बलिदान को कृतज्ञ प्रणाम करता हूं। आपने कर्तव्यपथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान किया। राष्ट्र सदैव आपका और आपके परिवार का ऋणी रहेगा।”
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
प्रियंका ने यूपी में लड़कियों को स्मार्टफोन, स्कूटी देने का किया वादा…