महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 226 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
ठाणे, 21 अक्टूबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,63,975 हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
सरावल में माता के मंदिर पर शोभायात्रा के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न…
उन्होंने बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए हैं। इस अवधि में तीन मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 11,468 हो गई। ठाणे में मृत्यु दर 2.03 फीसदी है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक कोविड-19 के 1,37,632 मामले सामने आए हैं और 3,282 मरीजों की मौत हुई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
दो दिन में 24 लोगों की मौत; रेलवे स्टेशन वाली रेल लाइन बही, पुल टूटा