17 पवर्तारोही लापता, सामान उठाने वाले 3 लोग मृत मिले…
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 17 पर्वतारोही लापता हैं। किन्नौर के एक अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। पर्वतारोहियों ने 14 अक्टूबर को उत्तराखंड के हर्षिल से ट्रैकिंग शुरू की थी। उन्हें हिमाचल प्रदेश के चिटकुल पहुंचना था, लेकिन 17 से 19 अक्टूबर के बीच खराब मौसम होने की वजह से वे लामखागा पास के करीब लापता हो गए। लामखागा पास उत्तराखंड में हर्षिल और हिमाचल प्रदेश में किन्नौर को जोड़ने वाले सबसे दुर्गम पास में से एक है। वहीं, ITBP टीम के साथ लंबी-दूरी के पैट्रोल पर निकले तीन सामान ढोने वाले लोग उत्तराखंड में मृत पाए गए हैं।