चैम्पियंस लीग : डायनामो कीव को हराकर बार्सीलोना ने अपनी उम्मीदें कायम रखी…
बार्सीलोना, 21 अक्टूबर । गेरार्ड पीक के पहले हाफ में किये गए गोल की मदद से बार्सीलोना ने डायनामो कीव को 1.0 से हराकर न सिर्फ पराजय का सिलसिला तोड़ा बल्कि चैम्पियंस लीग फुटबॉल में नॉकआउट चरण में प्रवेश की उम्मीदें भी कायम रखी। पीक का चैम्पियंस लीग में यह 16वां गोल था। एक डिफेंडर के तौर पर चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल के रीयाल मैड्रिड के राबर्टो कार्लोस के रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी कर ली। बार्सीलोना को इससे पहले बायर्न म्युनिख और बेनफिका ने तीन तीन गोल से हराया था और टीम 2000.01 के बाद पहली बार ग्रुप चरण से बाहर होने की कगार पर थी।
इस जीत से टीम ग्रुप ई में तीसरे स्थान पर है जबकि डायनामो उससे दो अंक पीछे है। बेनफिका उससे एक अंक आगे है जिसे बायर्न ने 4.0 से हराया। बायर्न के तीन मैचों में नौ अंक हैं। बार्सीलोना को चैम्पियंस लीग में लगातार पांच मैचों में जीत के लिये इंतजार करना पड़ा जो 1997 के बाद सबसे लंबा दौर है। डायनामो ने पहले मैच में बेनफिका से ड्रॉ खेला था लेकिन फिर बायर्न ने उसे पांच गोल से हराया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…