पारिवारिक कलह से दुखी महिला को ज्योतिष का सहारा लेना मंहगा पड़ा…

पारिवारिक कलह से दुखी महिला को ज्योतिष का सहारा लेना मंहगा पड़ा…

फीस के नाम पर खाते में महिला से पैसे ट्रांसफर कराए, बदसलूकी भी की…

एफआईआर दर्ज, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच…

लखनऊ/नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-76 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने परिवारिक कलह से परेशान होकर चंडीगढ़ में रहने वाले एक ज्योतिष से ऑनलाइन संपर्क किया। ज्योतिष ने फीस के नाम पर पहले महिला से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिये, उसके बाद उसने पूजा पाठ के नाम पर भारी रकम की मांग की। जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया तो ज्योतिष ने महिला के साथ बदसलूकी की। इस बात की शिकायत महिला ने नेशनल कंज्यूमर कंज्यूमर फोरम में की। नेशनल कंज्यूमर फोरम का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने महिला से संपर्क किया, तथा उसके खाते से 30 हजार रुपए निकलवा लिये।
पीड़िता ने चंडीगढ़ के रहने वाले ज्योतिष को नामित करते हुए घटना की रिपोर्ट थाना सेक्टर-49 में दर्ज कराई है।थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर- 76 के सिलीकाॅन सिटी सोसायटी में रहने वाली श्रीमती शिल्पी शर्मा ने थाना सेक्टर- 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अपनी परिवारिक परेशानियों से को दूर करने के लिए उन्होंने चंडीगढ़ के रहने वाले ज्योतिष आन्नद शर्मा से ऑनलाइन संपर्क किया। शर्मा ने उन्हें सभी दुख दर्द को दूर करने का आश्वासन दिया, तथा अपने खाते में 11,500 रूपए डलवा लिया।
उन्होने बताया कि कुछ दिन बाद ज्योतिष ने कहा कि उनके घर की शांति के लिए पूजा- पाठ करना पड़ेगा, जिसमें 40 हजार रुपए खर्च होंगे। उन्होने बताया कि पीड़िता ने पूजा पाठ के नाम पर पैसे देने से इंकार कर दिया, तथा ज्योतिष से फीस के नाम पर दी हुई अपनी रकम वापस मांगी।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,