श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में ओरिएंटेशन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न…
लखनऊ 20 अक्टूबर। श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, गोसाईगंज में विद्यार्थियों के विकास के अनेकों कार्यक्रम पाठ्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहें हैं। एस.एस.जी. आई. द्वारा अपने यहाँ विभिन्न पाठ्यक्रम में २०२१ में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन ख्वाजा मोइनुदिन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर अनिल शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया | इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में पवनेश पाण्डेय, ऐक्स – चेयरमैन, Assocham, यू. पी व संस्थान के डीन प्रोफेसर डॉ विवेक मिश्रा तथा अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्थान में एम. बी.ए., बी. बी.ए. बी.सी.ए, बी.कॉम. तथा बी.ए पाठ्यक्रम के नवप्रवेशित विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संस्थान के डीन ने मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि को मोमेन्टो और शॉल देकर सम्मानित किया |
कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन में नए विद्यार्थियों को सही दिशा में आगे बढ़ने एवं नई ऊँचाइयों को हासिल करने की प्रेरणा दी | साथ ही विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में पवनेश पाण्डेय ने विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें सभी तरह से सहायता देने का आश्वासन दिया |
संस्थान के डीन प्रोफेसर डॉ विवेक मिश्रा ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास की अवश्यकता पर अधिक बल दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद मंच पर छात्रों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें छात्रों ने संस्थान में हुए अपने अनुभवों पर प्रकाश डाला । संस्थान के स्टाफ़, अकेडमिक स्टाफ़ व मेधावी छात्र छात्राओं को कुलपति , प्रोफेसर अनिल शुक्ला, वाईस चान्सलर ख्वाजा मोइनुदिन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…