चोटिल फैबियन एलेन की जगह अकील हुसैन वेस्टइंडीज की टीम में…
दुबई, 20 अक्टूबर । बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये चोटिल फैबियन एलेन की जगह वेस्टइंडीज की टीम में शामिल करने को बुधवार को मंजूरी मिल गयी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार टूर्नामेंट की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने हुसैन को एलेन की जगह टीम में शामिल करने को मंजूरी दी।
हुसैन ने अब तक नौ वनडे और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे। हुसैन की जगह गुदाकेस मोती को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
एलेन टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…