पीएंडजी इंडिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में तेज वृद्धि के लिए 500 करोड़ रुपये का फंड बनाया…
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर । प्रमुख एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) इंडिया ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धि को गति के लिए 500 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की।
इसके तहत ऐसे बाजारों में उपभोक्ताओं और खुदरा विक्रेताओं के लिए तैयार किए गए नवाचारों पर बाहरी साझेदारों के साथ भागीदारी की जाएगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘पीएंडजी ग्रामीण वृद्धि फंड’ के तहत बाहरी साझेदारों को ग्रामीण उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए पीएंडजी के साथ सहयोग करने का मौका मिलेगा।
नया फंड पीएंडजी इंडिया के ‘वीग्रो’ कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जो नवाचार से जुड़े स्टार्ट-अप, छोटे व्यवसायों, व्यक्तियों और संगठनों की पहचान करने और उनका सहयोग करने पर केंद्रित है।
पीएंडजी भारतीय उपमहाद्वीप के सीईओ मधुसूदन गोपालन ने कहा, ”महामारी से उबरने में ग्रामीण भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमने देखा है कि ग्रामीण खंड पिछले कुछ महीनों से लचीला प्रदर्शन कर रहा है और ये एफएमसीजी उद्योग की वृद्धि के लिए प्रमुख चालक बना रहेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…