झगड़े के बाद युवक की हत्या करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र में झगड़े के बाद युवक की हत्या करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ठाणे, 19 अक्टूबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में झगड़े के बाद 19 वर्षीय युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शांति नगर पुलिस थाने के निरीक्षक निलेश जी बदाख ने बताया कि मोहम्मद आसिफ अंसारी के परिवार के सदस्यों ने शनिवार को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी। अंसारी का शव रविवार को भिवंडी शहर में पानी की एक पाइपलाइन के समीप झाड़ियों में मिला। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को मालूम चला कि अंसारी

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

ऊर्जा बाजारों में बिजली कीमतों की सीमा तय हो: एआईपीईएफ…

और कुछ अन्य लोगों ने पाइपलाइन के समीप नशा किया और शराब पी थी। उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद शफीक रफीक अंसारी (20) और आमिर उर्फ फैजान (19) ने एक बड़े पत्थर से आसिफ अंसारी पर हमला किया और घटनास्थल से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

आफत की बारिश! उत्तर से दक्षिण भारत तक कहर…