देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.14 फीसदी
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। देश में कोरोना वायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 13,058 नये मामले दर्ज किये गये और यह आंकड़ा पिछले 231 दिनों में न्यूनतम है।
इस बीच देश में सोमवार को 87 लाख 41 हजार 160 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 98 करोड़ 67 लाख 69 हजार 411 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,058 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 94 हजार 373 हो गया है। इसी दौरान 19,470 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 58 हजार 801 हो गयी है। सक्रिय
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
अदालत के रिकार्ड रूम में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या…
मामले 6,576 घटकर एक लाख 83 हजार 118 रह गये हैं। वहीं 164 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,52,454 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.14 फीसदी हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.54 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 4407 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 83779 रह गयी है। वहीं 11023 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4750293 हो गयी है। इसी अवधि में 60 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26925 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 31610 रह गये हैं जबकि 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139816 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2078 बढ़कर 6421756 रह गयी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
10 बांध के लिए ‘रेड अलर्ट’, कक्की बांध खोला गया, सबरीमला यात्रा रोकी गई