सहावर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सुकून के साथ निकाला गया…

सहावर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सुकून के साथ निकाला गया…

अरबी लिबास में ऊंट घोड़े पर सवार लोगों का जगह-जगह किया गया इस्तकबाल…

चेयरमैन जाहिदा सुल्तान ने जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के मेंबरान व प्रशासनिक अधिकारियों को किया सम्मानित…

सहावर – कस्बा सहावर में ईद मिलादुन्नबी जूलूसे मुहम्मदी सल्लल्लाहू अलैही बस्ल्लम का आगाज एटा रोड़ स्थित दरगाह सूफी अजमती से गूजिस्ता सालों की तरह इस साल भी सुबह 8 बजे बड़े जोश फरोश के साथ जूलूसे मुहम्मदी सल्लल्लाहू अलैही बरल्लम निकाला गया जूलूस का आगाज चेयरमैन प्रतिनिधि मुईर अहमद खान, मुफ्ती मोहम्मद शरीफ नूरी ,उपजिलाधिकारी रमाकांत वर्मा, मोहम्मद इसराइल एडवोकेट, रफत मुनीर अहमद खान द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। बड़े जोश फरोश के साथ जूलूसे मुहम्मदी तय शुदा व नक्से से पास मार्गे से होता हुआ गुजरा जिसमे मौहल्ला कुरैश्यिान, सारों रोड़, मौहल्ला मुगल, मौहल्ला झण्डापीर, मौहल्ला मनिहार, बड़ा बाजार, इमामबाडा, मौहल्ला काजी, चोक तकिया, मौहल्ला अन्सारियान, कटरा बाजार व मैन चौराहा से होता हुआ दरगाह सूफी अजमती पर समापन हुआ जूलूस में विभिन्न प्रकार की धार्मिक झाकिया व अरबी लिवास मे घोड़ो व ऊटों पर बैठकर सवार निकले।
नगर पंचायत चेयरमैन जाहिदा सुल्तान ने बंगले के सामने जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के मेंबरान व प्रशासनिक अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कस्बे में जगह जगह तबर्रुक, मिष्ठान व फल वितरण किए गए जुलूस में मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर टोली के साथ लोगों ने कलाम पेश किए। जुलूस के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि मुईर अहमद खान,रफत मुनीर अहमद खान,पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह गौर, पंडित राजीव कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू भैया,
उपजिलाधिकारी रमाकांत वर्मा
क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह परिहार
थाना प्रभारी राजकुमार सिंह
जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी सदर
कारी महबूबुर्रहमान अन्सारी ,
मुहम्मद इसराईल कुरैशी मुईनुददीन सैफी ,मुफ्ती शरीफ अहमद नूरी,हसीब अंसारी,मुशाहिद अली,असलम कुरैशी फेमस,बशीर अहमद सैफी ,अब्दुल कय्युम खाँ
नबी मुहम्मद सैफी,अतीकुर्रहमान अन्सारी,सूफी आफताब आलम,
परबेज अहमद,अनवर सिददीकी,
शहजाद सैफी,शमशाद कुरैशी
शकील कुरैशी, हाजी इकबाल हुसैन, हाजी बन्ने मियां वारसी अनीस पेंटर , अहमद नबी कुरेशी, हारून कुरेशी, तमाम लोग मौजूद रहे ।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…