पुडुचेरी मे कोविड-19 के 28 नए मामले, संक्रमण दर एक फीसदी से कम
पुडुचेरी, 18 अक्टूबर। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर एक फीसदी से कम रही। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जांच संक्रमण दर 0.73 फीसदी रही और 28 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,424 हो गई।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
निदेशक ने बताया कि संक्रमण से इस अवधि में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और कुल मृतक संख्या 1,850 ही रही। केंद्रशासित प्रदेश में 523 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से 105 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 418 मरीज घरों में पृथक-वास में हैं। अब तक 1,25,051 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
श्रीरामुलु ने बताया कि मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.45 फीसदी और 98.14 फीसदी है। विभाग ने बताया कि अब तक टीके की 10,76,582 खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 7,12,534 लोगों को टीके की पहली खुराक और 3,64,048 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट