बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से पूजा पंडालों में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कोलकाता, 18 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल के शिक्षाविदों, कलाकारों, लेखकों, फिल्म अभिनेताओं, निर्देशकों, नेताओं सहित प्रमुख हस्तियों ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार से उनके देश में दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों में तोड़फोड़ में शामिल लोगों का पता लगाने और उन्हें दंडित करने की अपील की है। इस संबंध में एक खुला पत्र रविवार रात जारी किया
गया, जिस पर 60 हस्तियों के हस्ताक्षर थे। इसमें कहा गया कि विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों पर हमलों और अप्रिय घटनाओं के कारण बांग्लादेश में ‘‘हिंदू समुदाय के लोग’’ अपने सबसे बड़े त्योहार, दुर्गा पूजा को कई स्थानों पर सुचारू रूप से नहीं मना सके। पत्र में कहा गया, ‘‘ निश्चित रूप से बांग्लादेश सरकार और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई, लेकिन
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
बंगबंधु की उदार, गैर-सांप्रदायिक सोच का विरोध करने वाली ताकतों के इन प्रयासों ने मानवता में विश्वास करने वाले लोगों को आहत किया है।’’ पत्र में कहा गया कि अल्पसंख्यकों के जीवन, सम्पत्ति और अपने धर्म का पालन करने के उनके अधिकार की रक्षा की जिम्मेदारी बहुसंख्यक समुदाय पर है। प्रबुद्धजनों ने कहा ‘‘ इस सुरक्षा को सुनिश्चित करने में भारत और बांग्लादेश दोनों
में चूक’’ हुई। शिक्षाविद पवित्रा सरकार, माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम, कोलकाता के पूर्व महापौर विकास भट्टाचार्य, थिएटर कलाकार देब शंकर हलदर, कौशिक सेन, लेखक नवकुमार बसु, फिल्म निर्माता कमलेश्वर मुखोपाध्याय, अभिनेता परमब्रत चटर्जी, रिद्धि सेन, ऋत्विक चक्रवर्ती इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट