सिलेक्टिव राजनीति करती हैं प्रियंका : मेघवाल

सिलेक्टिव राजनीति करती हैं प्रियंका : मेघवाल

बरेली, 18 अक्टूबर। केंद्रीय भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा के सह चुनाव प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सिलेक्टिव (खास मुद्दों की) राजनीति करती हैं। श्री मेघवाल ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लखीमपुर में घटना पर श्रीमती वाड्रा मौके पर पहुंचने के लिये बेकरार दिखी लेकिन राजस्थान,पंजाब और छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों में दलितों के साथ हो रही घटनाओं पर उनका ध्यान नहीं है।

उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। इसलिए वह सियासी जमीन तैयार करने के लिए इस तरह की राजनीति कर रही है। भाजपा विकास की राजनीति करती है। कांग्रेस का कोई लंबे समय से कोई अध्यक्ष नहीं है। राष्ट्रीय पार्टी बगैर अध्यक्ष के चल रही है। विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने और चुनाव की आगे की रणनीति पर चर्चा करने दो दिवसीय दौरे पर बरेली आये श्री मेघवाल ने महंगाई के सवाल पर कहा कि कोविड संक्रमण की वजह से अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है। 2024 में होने वाले

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

मिशन पिंक हेल्थ के अंतर्गत डॉ मिथिलेश सिंह वह डॉक्टर अनूप सिंह द्वारा…

लोकसभा चुनाव का रास्ता यूपी से होकर जाता है। प्रदेश में भी हमें भारी बहुमत से सरकार बनानी है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक कार्यकर्त्ता पहुंचायेगे। हर कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख जरूर बने और अपना बूथ जितायेगे। श्री मेघवाल ने भाजपा के सिविल लाइंस कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत / नगर पालिका चेयरमैन व पार्षद भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर व चेयरमैन, मेयर, बरेली, आंवला, महानगर अध्यक्ष के साथ बैठक की। बैठक को

संबोधित करते हुए कहा कि सभी मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करें। प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियां एवं योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करें। प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाएं। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक शक्तिशाली नेतृत्व मिला है। श्री मेघावल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार से उनके आवास जाकर मुलाकात की और कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, नरही बाजार” के बैनर तले नरही बाजार में खाद्य पदार्थ के व्यापारियों की…