ऐसे मिल जाएगा आपका खोया स्मार्टफोन!..
स्मार्टफोन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग बन चुका है। आज के समय में हम स्मार्टफोन पर काफी निर्भर करते हैं। स्मार्टफोन के बिना हमें एक अधूरेपन का एहसास होता है। यदि आपसे हम कहें कि कभी ऐसा हो कि आपका मोबाइल खो जाए तो आपको कैसा लगेगा? तो शायद आपके चेहरे के हावभाव व प्रतिक्रिया देखने लायक हो। हम आपको यहां कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन की लोकेशन का पता लगा सकेंगे। इसके लिए कई सारी ऑनलाइन एप्प मौजूद हैं। इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से भी आप अपना फोन खोज सकेंगे।
मोबाइल लोकेशन से ढूंढे
आप अपने मोबाइल की लोकेशन से भी उसको ढूंढ सकते हैं। यह काम आप ऑनलाइन ऐप, इंटरनेट आदि से कर सकते हैं।
गूगल से लें मदद
गूगल द्वारा भी एक ऐसी तकनीक विकसित की गई है। इससे खोए हुए मोबाइल की जानकारी मिल सकेगी। यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल इस्तेमाल करते है तो आप गूगल सर्च से उसका पता लगा सकते हैं। आपको गूगल सर्च में जाकर फाइंड माई फोन टाइप करना होगा। इसके बाद मोबाइल की जानकारी बार में टाइप करके आप मोबाइल की लोकेशन का पता चल सकेंगे। हां इसके लिए जरूरी है कि आपके स्मार्टफोन का जीपीएस ऑन हो व आपको मोबाइल का गूगल आईडी याद हो।
आईएमईआई नंबर से ढूंढे
आईएमईआई हर स्माआर्टफोन का एक यूनीक आईएमईआई नंबर होता है। उनको हमेशा अपने पास किसी डायरी या मेल में सेव करके रखना चाहिए। फोन खोने की स्थिति में ये नंबर बहुत काम आता हैं। इसके लिए फोन की बैटरी निकालकर इस नंबर को देखा जा सकता है।
लॉस्टक एंड्रायड
लॉस्टक एंड्रायड मोबाइल एप की मदद से आप अपने फोन का डेटा कहीं से भी मिटा सकते हैं
एप करेगी फोन लोकेशन ट्रैक
साथ ही अगर आपका फोन कोई चोरी करता है तो उसकी स्क्रीनन ब्लिंमक करना शुरु कर देती है और अलार्म भी बजने लगता है। आप अपने फोन की लोकेशन भी इस एप की मदद से जान सकते हैं।
मोबाइल चेंज
लोकेशन मोबाइल चेंज लोकेशन एप्लीकेशन आपको मोबाइल की लोकेशन व उसमें दूसरे सिम डालने पर उसका नंबर भी दे देता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…