केंद्रीय बैंक के नीति निमार्ताओं की बर्खास्तगी के बाद तुर्की लीरा रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंची…

केंद्रीय बैंक के नीति निमार्ताओं की बर्खास्तगी के बाद तुर्की लीरा रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंची…

अंकारा, 15 अक्टूबर । राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन द्वारा तीन केंद्रीय बैंक सदस्यों को बर्खास्त करने के बाद तुर्की लीरा ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मुद्रा के पहले ही 19 प्रतिशत तक कमजोर हो जाने के बाद गुरुवार को लीरा 1 डॉलर के मुकाबले लगभग 1.2 प्रतिशत गिरकर 9.18 पर आ गई।

गुरुवार तड़के आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित एक निर्णय के अनुसार, एर्दोगन ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य अब्दुल्ला यवस के साथ दो डिप्टी गवर्नर, सेमीह तुमन और उगुर नामिक कुकुक को हटा दिया है।

उन्होंने दो नए सदस्यों, ताहा काकमक को डिप्टी गवर्नर और यूसुफ टूना को एमपीसी सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

पिछले ढाई साल में नीतिगत मतभेदों को लेकर एर्दोगन ने केंद्रीय बैंक के तीन गवर्नरों को बर्खास्त कर दिया है।

पिछले महीने, केंद्रीय बैंक ने अपनी नीतिगत दर को 19 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया था।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि डिप्टी गवर्नर कुकुक ने मुख्य ब्याज दर में कटौती के फैसले का विरोध किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…