ऑडिबल ने अपने सदस्यों के लिए 15,000 टाइटल्स का नया कैटलॉग जोड़ा…
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर । ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन की सहायक कंपनी ऑडिबल ने शुक्रवार को कहा कि उनसे अपने सदस्यों के लिए 15,000 टाइटल्स का नया कैटलॉग जोड़ा है, जो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगा।
‘ऑल-यू-कैन-लिसन प्लस’ नाम से जोड़े गए इस कैटलॉग में हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं के ऑडियो हैं, जिसमें ऑडियोबुक और पॉडकास्ट शामिल हैं। ये सुविधा एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स, दोनों के लिये समान रूप से उपलब्ध हैं।
ऑडिबल ऐप की मदद से उपयोगकर्ता ऑडियोबुक और पॉडकास्ट की विशाल रेंज से अपनी पसंद के टाइटल सुन सकते हैं।
ऑल-यू-कैन-लिसन कैटलॉग में भारतीय ऑडियोबुक की विस्तृत श्रृंखला हैं, जिसमें केविन मिसल की ‘धर्मयोद्धा कल्कि’, ‘द कराडी टेल्स’, ‘द पंचतंत्र’ और परमहंस योगानंद की आत्मकथा ‘योगी’ (हिंदी संस्करण) के साथ ही कई ऑडियोबुक ओरिजिनल में शामिल हैं।
ऑडिबल इंडिया के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक शैलेश सवलानी ने कहा, ”हम भारत में अनोखे ऑडियो कथा कार्यक्रम बनाने और वितरित करने के अपने लक्ष्य के लिये प्रतिबद्ध हैं। हमने सभी श्रोताओं के लिये 150 से अधिक विशिष्ट पॉडकास्ट और ऑडिबल ओरिजिनल के अलावा हजारों पॉडकास्ट को शामिल करके अपने मुफ्त चयन का विस्तार किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…