सोने में 455 रुपये की तेजी, चांदी में 894 रुपये का उछाल…
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर । वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बाद राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 455 रुपये की तेजी के साथ 46,987 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 894 रुपये के उछाल के साथ 61,926 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,032 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.20 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस हो गयी जिससे सोने की कीमतों में मजबूती आई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…