मोदी सहित अन्य मंत्रियों ने दी लोगों को महा नवमी की बधाई
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रालय के सदस्यों सहित विभिन्न राजनीतिक दलाें के नेताओं ने महा नवमी के पावन अवसर पर लोगों को गुरुवार को शुभकामनाएं दीं। पीएम ने एक स्तुति के वीडियो के साथ ट्वीट किया है,“नवरात्रि में महानवमी के पावन अवसर पर मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना होती है। मेरी कामना है कि उनके आशीर्वाद
से हर किसी को अपनी सिद्धि की प्राप्ति हो।” विजया दशमी से एक दिन पहले दुर्गा पूजा के इस नौवें दिन में बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस खास अवसर पर लोगों को
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
रेप के आरोपी सब इंस्पेक्टर से दूसरे पुलिस वाले ने मांगी रिश्वत
बधाई दी है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया,“महानवमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आपको सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो, यही मेरी मां से कामना है।” भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने लिखा, “सभी देशवासियों को महानवमी
के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। देवी मां सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। जय माता दी!!” कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने नवरात्रि पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा है, “सभी देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। मां सबका कल्याण करें।”
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट