आर्यन ड्रग्स केस पर बोलीं तनीषा मुखर्जी- यह पूरी तरह से हैरेसमेंट है…
मुंबई, 14 अक्टूबर आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में जो कुछ भी हो रहा है, उसे देख ऐक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी बेहद दुखी हैं। आर्यन को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर एनसीबी द्वारा छापेमारी के बाद 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आर्यन को किला कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तब से उनके वकील जमानत दिलवाने की कोशिश कर रहे हैं।
13 अक्टूबर को आर्यन की जमानत पर सुनवाई हुई, जिसमें वकील अमित देसाई ने उनकी पैरवी की। लेकिन जिरह पूरी न हो पाने के कारण सुनवाई को 14 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया। आज 12 बजे से आर्यन केस पर सुनवाई होगी। इस पूरे मामले में आर्यन खान पर जो बीत रही है, उसे देख तनीषा मुखर्जी दुखी हैं। तनीषा का मानना है कि आर्यन को हैरेस किया जा रहा है और बॉलिवुड पर अटैक किया जा रहा है।
बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में तनीषा मुखर्जी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आर्यन खान के केस में यह वाकई हैरेसमेंट है। एक बच्चे को मीडिया ट्रायल पर रखा जा रहा है। यह असली जर्नलिजम नहीं है, बस सेंसेशनल बनाना है। या कह सकते हैं कि बॉलिवुड बैशिंग यानी बॉलिवुड पर अटैक है। दुर्भाग्य से, लोग हमारे स्टार्स के प्रति कठोर हो गए हैं। ऐसी बातें कह रहे हैं कि स्टार किड होने के ये फायदे और नुकसान हैं! सच में? जाहिर है कि उनके अंदर कोई दया नहीं है। यह देश हम सभी के लिए है और लोगों को सबूतों को देखते हुए अधिक समझदार होना चाहिए और सोचना चाहिए कि अगर मेरे बच्चे के साथ ऐसा हो रहा होता तो क्या होता? मुझे क्या करना होगा? क्या यही न्याय है?’
बता दें कि सेशंस कोर्ट में 13 अक्टूबर को हुई सुनवाई में अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह की ओर से आर्यन पर ‘इंटरनैशनल ड्रग्स तस्करी’ के आरोप लगाए गए। लेकिन आर्यन के वकील अमित देसाई ने उन आरोपों को बेतुका बताया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट