नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन, नतीजे दो नवम्बर को
शिमला, 13 अक्टूबर। प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट और अर्की, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज अंतिम दिन है। इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रदेश की चार सीटों पर 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बीते 11 अक्तूबर को छंटनी के उपरान्त चार कवरिंग उम्मीदवारों सहित कुल छः उम्मीदवारों के नामांकन अस्वीकृत किए गए हैं। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र से सर्वाधिक छः उम्मीदवार
चुनाव मैदान में हैं। इनमें भाजपा के उम्मीदवार ब्रिगेडियर कुशाल चंद ठाकुर, आइएनसी की प्रतिभा सिंह, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की अम्बिका श्याम, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के मुन्शी राम ठाकुर और निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार व सुभाष मोहन
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
रेप के आरोपी सब इंस्पेक्टर से दूसरे पुलिस वाले ने मांगी रिश्वत
स्नेही शामिल हैं। अर्की विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रत्न सिंह पाल, कांग्रेस पार्टी के संजय अवस्थी और निर्दलीय प्रत्याशी जीत राम चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें भाजपा
के बलदेव ठाकुर, इंडियन नेशनल कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के पंकज कुमार दर्शी और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार व डॉ. राजन सुशान्त शामिल हैं। जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से चार उम्मीदवार उपचुनाव में आमने-सामने होंगे। इनमें भाजपा कि नीलम सरैइक, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रोहित ठाकुर, निर्दलीय प्रत्याशी चेतन सिंह बरागटा और सुमन कदम शामिल हैं। बता दें कि चारों सीटों पर मतों की गिनती दो नवम्बर को होगी। इन सीटों पर एक सांसद और तीन विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव करवाए जा रहे हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट