वीकेएसयू के एनओयू के अध्ययन केंद्रों को बनाया जाएगा नालंदा खुला विवि का परीक्षा केंद्र:प्रो.केसी सिन्हा
आरा, 13 अक्टूबर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (वीकेएसयू) आरा के कॉलेजों में चल रहे नालंदा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों पर एनओयू में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केसी सिन्हा को ही वीर कुंवर सिंह विवि आरा के कुलपति का भी प्रभार राजभवन ने सौंपा है।ऐसे में कुलपति प्रो.सिन्हा ने वीर कुंवर सिंह विवि आरा स्थित नालंदा खुला विवि के अध्ययन केंद्रों में नामांकित छात्रों की पटना जाकर परीक्षा में
शामिल होने से आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए आरा के अध्ययन केंद्रों पर ही एनओयू की परीक्षा का केंद्र बनाने का निर्णय लिया है।इस निर्णय पर जल्द ही औपचारिक फैसला भी हो जाएगा। कुलपति प्रो.सिन्हा ने बुधवार को बताया कि भोजपुर,बक्सर,रोहतास और कैमूर जिलों को अपने में समेटे वीकेएसयू, आरा प्रक्षेत्र के हजारों छात्र नालंदा खुला विवि में पढ़ाई करते हैं।परीक्षा के लिए उन्हें पटना की भाग दौड़ करनी पड़ती है जबकि आरा में नालंदा खुला विवि का केंद्र है।इन केंद्रों पर
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
रेप के आरोपी सब इंस्पेक्टर से दूसरे पुलिस वाले ने मांगी रिश्वत
परीक्षा केंद्र बनाकर छात्रों की परीक्षा पटना के बदले नजदीक में आरा में ही हो सकती है। आरा में महाराजा कॉलेज और महन्थ महादेवानन्द महिला महाविद्यालय में एनओयू के अध्ययन केंद्र हैं। यहां परीक्षा केंद्र बनाया जाता है तो हजारों छात्र छात्राओं की परेशानियों को दूर किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि छात्रों ने भी परीक्षा केंद्र को लेकर अपनी तरफ से मांग की है जिसके बाद स्थानीय स्तर पर अध्ययन केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक वीर कुंवर सिंह विवि स्थित अध्ययन केंद्रों पर ही परीक्षा केंद्र बनाकर एनओयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्रों की परीक्षा
आयोजित की जाएगी। कुलपति प्रो.सिन्हा ने बताया कि आरा में परीक्षा केंद्र बनाए जाने से एनओयू में नामांकन लेने वाले छात्रों की संख्या में भी भारी वृद्धि होगी।उन्होंने कहा कि महाराजा कॉलेज और एमएम महिला कॉलेज अध्ययन केंद्र पर एनओयू में यूजी,पीजी और कई अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमो में नामांकन होते हैं।बड़ी संख्या में नौकरी पेशा वाले और महिलाएं इन अध्ययन केंद्रों पर पढ़ाई के लिए नामांकन लेते हैं।एनओयू के अध्ययन केंद्रों पर नामांकित छात्रो का परीक्षा केंद्र बनाए जाने के कुलपति प्रो.सिन्हा के निर्णय का चौतरफा स्वागत हो रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
रेप के आरोपी सब इंस्पेक्टर से दूसरे पुलिस वाले ने मांगी रिश्वत