भारतीय ग्रैंडमास्टर नारायणन आर्मेनिया में टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर…

भारतीय ग्रैंडमास्टर नारायणन आर्मेनिया में टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर…

येरेवान (आर्मेनिया), 13 अक्टूबर । भारतीय ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन ने चेसमूड ओपन शतरंज टूर्नामेंट के आखिरी दौर में रूसी ग्रैंडमास्टर एलेक्सी गोगानोव से ड्रॉ खेला और वह दूसरे स्थान पर रहे। गोगानोव ने 7.5 अंक के साथ खिताब जीता जबकि नारायणन उनसे आधा अंक पीछे रहे। नारायणन ने आठवें दौर में हमवतन अर्जुन एरिगेइसी को हराया था। उन्होंने छह बाजियां जीती, दो ड्रॉ खेली और एक गंवाई। भारत के आर प्रज्ञानानंदा छठे, अभिमन्यु पुराणिक आठवें और कार्तिक वेंकटरमण दसवें स्थान पर रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…