फुलवारी शरीफ नगर परिषद के चेयरमैन का फेसबुक एकाउंट हैक
पटना, 12 अक्टूबर। पटना के फुलवारी शरीफ नगर परिषद के चेयरमैन आफताब आलम के फेसबुक एकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है।सोमवार की देर रात हैक करने के बाद अपराधियों ने फेसबुक पर फॉल्स अकाउंट बनाकर किसी व्यक्ति से चैट करते हुए 30 हजार रुपया की मांग गूगल-पे से करने की बात कही है। जब उस व्यक्ति ने चेयरमैन से
मोबाइल से बातें की तो यह सुनते ही चेयरमैन के होश उड़ गए। उन्होंने चैट की गई कॉपी को जब अपने व्हाट्सएप पर देखा तो यह जानकर उन्हें काफी आश्चर्य हुआ। किसी फ्रॉड व्यक्ति के
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
द्वारा फेसबुक पर चेयरमैन आफताब आलम का फोटो लगाकर उनके फेसबुक अकाउंट को हैंक कर पैसे की मांग की जा रही थी। चेयरमैन आफताब आलम ने मंगलवार को इस बात की
जानकारी फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी रफीकुल रहमान को दी है। चेयरमैन आफताब आलम ने इस फ्रॉड से बचने के लिए अपने फेसबुक पर इसकी जानकारी देते हुए लोगों को अलर्ट रहने की बात कही। उन्होंने लिखित मैसेज किया कि किसी व्यक्ति के द्वारा उनके फेसबुक एकाउंट को हैंग कर पैसे की मांग की जा रही है ऐसे फ्रॉड लोगों से आप होशियार रहें। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट