जिला अस्पतालः फिर होने लगा बेहाल, 11 चिकित्सकों के तबादले, भेजे तीन

जिला अस्पतालः फिर होने लगा बेहाल, 11 चिकित्सकों के तबादले, भेजे तीन

गोपेश्वर, 12 अक्टूबर। चमोली जिला अस्पताल के 11 चिकित्सकों को बाहरी जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है, लेकिन इनके स्थान पर तीन चिकित्सकों को भेजा गया है। इसमें से भी अभी तक एक ही चिकित्सक ने अपनी तैनाती जिले में दी है। ऐसे में दूरस्थ जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की कार्य प्रणाली को सहजता से समझा जा सकता है। बीते दिनों स्वास्थ्य महकमे में किये गये स्थानांतरण में चमोली से दो आर्थोपेडिक सर्जन, एक निश्चेतक, एक

गायनोक्लाॅजिस्ट, एक नेत्र सर्जन के साथ ही छह एमबीबीएस चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। 11 चिकित्सकों के स्थानांतरण के सापेक्ष जिले में तीन चिकित्सकों को तैनाती दी गई है। इनमें से वर्तमान तक एक चिकित्सक की ओर से जिले में

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

बच्चों और किशोरों को नशे से दूर रहना कौन सिखाएगा ..ज्योति बाबा…

तैनाती दी गई है। जबकि दो चिकित्सकों की ओर से वर्तमान तक जिले में तैनाती नहीं दी है। जिले से चार चिकित्सकों को बाहरी जनपदों में संबद्ध किया गया है, वहीं जिले में 168 पदों के सापेक्ष 26 चिकित्सक जहां पीजी कोर्स करने के चलते अनुपस्थित चल

रहे हैं। यही नहीं जिले में 18 चिकित्सक अन्य कारणों से अनुपस्थित चल रहे हैं। ऐसे में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर नजर आ रहे हैं। जिले स्थानांतरित 11 चिकित्सकों के सापेक्ष तीन चिकित्सकों को रिलीवर के तौर पर भेजा गया है। जबकि जिले में भेजे गये एक चिकित्सक की ओर से कार्यभार ग्रहण किया गया है। अन्य चिकित्सकों के रिक्त पदों को लेकर जिलाधिकारी सहित विभागीय उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर रिलीवर भेजने की मांग की गई है।

-डा. एसपी कुड़ियाल, सीएमओ, चमोली।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

छात्रा को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप,