वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी मिल को किया सीज
होजाई (असम), 12 अक्टूबर। होजाई जिला के मुराझार थाना अंतर्गत आमबाड़ी इलाके में वन विभाग की टीम ने अभियान चलाते हुए एक अवैध लकड़ी के मिल का पता लगाते हुए उसे सीज कर दिया है। वन विभाग ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर होजाई वन सुरक्षा बल की एक टीम ने मुराझार थाना क्षेत्र के आमबाड़ी से लकड़ी चीरने वाली एक अवैध मिल को सीज कर दिया। मिल में उपलब्ध मशीनरी और मौके पर मौजूद लकड़ी को वन विभाग की टीम वन सुरक्षा कार्यालय में अपने साथ ले गयी। इस संबंध में वन विभाग ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, वन सुरक्षा कर्मियों के पहुंचने से पहले ही लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गये।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
छात्रा को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप,