गंदगी फैलने की मुख्य जड़ प्लास्टिक, स्वच्छ रखें अपना शहर – मा० उपेंद्र तिवारी…
नेहरू युवा केंद्र आगरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित किया ।गंदगी बीमारियों की जड़ है सभी को चाहिए कि वह अपने घर मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दें। राज्य मंत्री ने कहा कि चोरी चोरा कांड के याद में पूरे प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसमें गांव गांव जाकर स्वयंसेवकों के द्वारा प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने के कार्यक्रम चलाया जा रहा है । सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए स्वच्छ भारत के पोस्टर का विमोचन किया । साथ ही स्वयंसेवकों के साथ सूरसदन से विकास भवन तक सफाई अभियान चलाया। राज्य मंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आगरा को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाएं । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंडन, डीपीआरओ नितिश, जिला युवा अधिकारी संदीप कौर, युवा कल्याण प्रभारी सुदर्शन सिंह सोलंकी, स्वयंसेवक बी एस राजपूत आदि उपस्थित रहे
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…