अदाणी पोर्ट्स ईरान, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से कंटेनर कार्गो को नहीं संभालेगा..
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। अदाणी पोर्ट्स देश के हित में ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले कंटेनराइज्ड कार्गो को हैंडल नहीं करेगा।
अदाणी पोर्ट्स ने एक व्यापार सलाह जारी की कि 15 नवंबर से प्रभावी अदानी पोर्ट्स इन देशों से आने वाले एक्जिम (निर्यात-आयात) कंटेनरीकृत कार्गो नहीं करेंगे।
व्यापार सलाह एपीएसईजेड द्वारा संचालित सभी टर्मिनलों पर लागू होगी, जिसमें किसी भी एपीएसईजेड बंदरगाह पर तीसरे पक्ष के टर्मिनल शामिल हैं, जब तक कि अगली सूचना नहीं दी जाती।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट