नकली पुलिसकर्मी बनकर बदमाशों ने 50 हजार लूटे
ग्रेटर नोएडा, 11 अक्टूबर। नकली पुलिसकर्मी बनकर तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए लूट लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना कासना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सतीश चंद्र गुप्ता पुत्र स्वर्गीय ओमपाल गुप्ता निवासी जनपद बरेली, कासना में दामाद आकाश गुप्ता के यहां मिलने आए थे। उन्होंने अपने दामाद से 50 हजार रुपए उधार लिया। वह बरेली जनपद जाने के लिए कासना बस स्टैंड पर खड़े थे। तभी वहां पर एक व्यक्ति आया और बोला कि अंकल आपको कहां जाना है। उन्होंने उस व्यक्ति से बताया कि वह बुलंदशहर के
रास्ते बरेली जा रहे हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि उसी समय एक सफेद रंग की कार आकर वहां पर रुकी। उस कार में दो लोग पहले से बैठे थे। उनके साथ खड़े युवक ने उनसे कहा कि अंकल यह कार बुलंदशहर होते हुए बरेली जाएगी। आप इसमें
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
छात्रा को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप,
बैठ जाओ। उन्होंने बताया कि पहले से खड़ा युवक सतीश चंद गुप्ता के साथ कार में बैठ गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पीड़ित सतीश चंद गुप्ता के अनुसार कुछ दूर जाने के बाद कार से पुलिस के वायरलेस जैसी आवाज आने लगी। तभी तीनों व्यक्ति पुलिस जैसी भाषा में बात कर लगे, और आगे बैठे व्यक्ति ने मुझसे कहा कि तुम चरस का गलत काम करते हो। पीड़ित
के अनुसार उन्होंने उनके बैग तथा उनकी तलाशी ली। कार में सवार बदमाशांे ने गुप्ता की जेब में रखें 50 हजार रुपए निकाल कर, उन्हें ग्राम पंचायतन के पास छोड़ दिया, और कहा कि तुम यही उतरों हम थाने में एंट्री करके आते है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आजकल कार में लिफ्ट देकर लूटपाट की वारदातें बेतहाशा हो रही है। पुलिस कार्रवाई करने में विफल हो रही है। बीते एक सप्ताह के अंदर इस तरह की दर्जनभर घटनाएं हो चुकी हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट