भालू ने महिला पर किया हमला
गोपेश्वर, 10 अक्टूबर। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकटवर्ती गांव देवर में रविवार को भालू ने एक महिला पर हमला घायल कर दिया। ग्रामीणों में घायल महिला को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार देवर गांव की पूजा देवी रविवार सुबह गौशाला जा रही थी। इस दौरान रास्ते में अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
महिला की चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया, जिससे पूजा की जान बचाई जा सकी। फिलहाल पूजा की हालत ठीक बतायी जा रही है।
वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी ने बताया कि कर्मचारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचकर महिला के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। साथ ही महिला के उपचार के लिए दिए जाने वाले मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गांव में गश्त लगाने के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट