पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री ने नयी राजनीतिक पार्टी बनाई

पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री ने नयी राजनीतिक पार्टी बनाई

पेरिस, 10 अक्टूबर। फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री एडोर्ड फिलिप ने एक नये राजनीतिक दल हराइजन्स का गठन किया है। श्री फिलिप ने कहा, “ हमने ‘हराइजन्स’ नाम से नयी पार्टी बनाई है। पार्टी का नाम हराइजन्स (क्षितिज) रखे जाने की अवधारणा यह है कि अच्छा करने के लिए दूर तक देखने की आवश्यकता है।” उन्होंने कहा, “ आपको दूर देखना होगा, क्योंकि अगर आप वास्तव में 2050 तक की देश की रणनीति के बारे में सोचना चाहते हैं तो आपको दूर देखना होगा।” उन्होंने अपने

समर्थकों से नये राजनीतिक विकल्प को मजबूती देने का आह्वान किया और कहा, “ हमारा देश, जिसे हम प्यार करते हैं, बहुत आगे देख सकें, अपनी शक्ति को मजबूत कर सकें, फिर से खुद पर विश्वास कर सकें। ” पूर्व प्रधानमंत्री ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के लिए अपना समर्थन भी व्यक्त किया। हराइजन्स पार्टी अगले साल चुनावों के लिए पात्र होगी और श्री फिलिप 2027 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकेंगे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

एक शख्स ने अपने भाई के नाम पर 34 साल भारतीय सेना की सेवा की