बागपत में किसान को गोली मारी, हालत गंभीर दिल्ली रेफर
बागपत। बागपत जिले के मुबारिकपुर गांव में शुक्रवार को खेत पर काम कर रहे एक किसान को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में किसान को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीओ खेकड़ा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जांच में जुटे है। खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर किसान मुकेश पुत्र जेननू अपने ट्यूबेल पर पानी चला रहा था। उसी समय पानी पीने के लिए आए एक व्यक्ति ने उनसे बातचीत की और किसान को गोली मार दी। घायल अवस्था में किसान ने
परिजनों को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर किसान को घायल अवस्था में निजी वाहन से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ खेकड़ा युवराज सिंह व थाना प्रभारी मगन वीर सिंह ने लोगों से पूछताछ की है और मामले की जांच में जुट गए है। ग्रामीणों का कहना है कि किसान की पीठ पर गोली लगी है और गोली शरीर के अंदर है। घायल किसान का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए “हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
फाइल चोरी का सच जानने को पुलिसकर्मियों का होगा पालीग्राफी टेस्ट