कोविड टीकाकरण 94 करोड़ के पार पहुँचने की उम्मीद
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर। देश में कोविड टीकाकरण शनिवार को 94 करोड़ से पार पहुंचने की उम्मीद है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 79 लाख 12 हजार 202 कोविड टीके लगायें गयें हैं। आज सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण 93 करोड़ 99 लाख 15 हजार 323 हो गया। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 19 हजार 740 नये मामले सामने आयें है और 23 हजार 70 व्यक्ति कोविड संक्रमण से मुक्त हुये हैं। देश में
स्वस्थ होने की दर 97.98 प्रतिशत है। देश में कुल दो लाख 36 हजार 643 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 0.70 प्रतिशत है। अभी तक तीन करोड़ 32 लाख 48 हजार 291 व्यक्ति कोविड से उबर चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 12 लाख 69 हजार 291 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में 58 करोड़ 13 लाख 12 हजारों 481 परीक्षण हो चुके हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए “हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट