रिजर्व बैंक ने लघु वित्त बैंकों के लिए एसएलटीआरओ सुविधा 31 दिसंबर तक बढ़ाई..
मुंबई, 08 अक्टूबर। भारतीय रिजर्व बैंक ने लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) के लिए विशेष दीर्घावधि के रेपो परिचालन (एसएलटीआरओ) को 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है। अभी तक यह सुविधा 31 अक्टूबर, 2021 तक उपलब्ध थी। मई, 2021 में रेपो दर पर एसएफबी को तीन साल के लिए 10,000 करोड़ रुपये की एसएलटीआरओ सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा, ”लघु इकाइयों, सूक्ष्म और मझोले उपक्रमों तथा अन्य संगठित क्षेत्र की इकाइयों पर महामारी के विषम प्रभाव के मद्देनजर इस सुविधा को 31 दिसंबर, 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।”’ यह सुविधा अब जरूरत के अनुरूप तत्काल उपलब्ध होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट