नमाज पढ़ने गये एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या…
सिद्धार्थनगर (उप्र), 07 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के चिलिया थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह नमाज पढ़ने गये एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद रावत ने बताया कि 55 वर्षीय कमरुज्जमा नामक एक व्यक्ति प्रतिदिन की तरह सुबह मस्जिद में नमाज पढ़ने आए थे और किसी ने पीछे से आकर उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…